एशिया कप IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत को दिया इतने रनों का लक्ष्य !

img

डेस्क. एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई के इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने हैं। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा है।

एशिया कप

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 49.1 ओवर्स में 173 रन के स्कोर पर समेट दिया। 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके।

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे, उन्होंने 42 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 26 और महमुदुल्लाह ने 25 रन का योगदान दिया। मुश्फिकुर रहीम 21 और शाकिब अल हसन 17 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते थे। वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था, लेकिन अफगानिस्तान से उसे 136 रन हार का सामना करना पड़ा था। नीचे पढ़ें इस मैच का लाइव अपडेट…

बांग्लादेश की टीम: लिटन दास (w), नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोस्साद्देक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (c), रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

भारत की टीम: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धौनी (w), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

LIVE UPDATE

20:47 PM: बांग्लादेश की पारी 49.1 ओवरों में 173 रन पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने मुस्तफिजुर रहमान को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया। भारत को जीत के लिए निर्धारित 50 ओवरों में 174 रन बनाने होंगे।

20:31 PM: जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन को 42 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। मेहदी हसन ने कप्तान मशरफे मुर्तजा के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। जिसके बलबूते ही बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। एक समय बांग्लादेश के 7 विकेट 101 रन पर गिर चुके थे।

20:25 PM: भुवनेश्वर कुमार ने मेहदी हसन के साथ आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद तेजी से रन जुटा रहे कप्तान मशरफे मुर्तजा को आउट कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। मुर्तजा ने 26 रन बनाए। शॉर्ट फाइनलेग पर बुमराह ने मुर्तजा का कैच लपका।

20:11 PM: 44वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश ने 148/7 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन 37 और मशरफे मुर्तजा 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

19:57 PM: बांग्लादेश ने 41वें ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन 25 और मशरफे मुर्तजा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

19:31 PM: 34वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 101-7 है। रवींद्र जडेजा ने मोसाद्देक हुसैन को आउट कर अपना चौथा विकेट झटका और बांग्लादेश के सातवें विकेट का पतन किया। जडेजा ने अपने 10 ओवर के कोटे में 28 रन खर्चे और चार बांग्लादेशी बल्लेबाजों का शिकार किया।

19:27 PM: भुवनेश्वर कुमार ने महमुदुल्लाह को 25 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दे दिया। 33 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 101-6 है।

18:34 PM: लंबे अंतराल के बाद टीम में शामिल किए गए रवींद्र जडेजा ने अपनी वापसी का जश्न शानदार तरीके से मनाया है। उन्होंने अब तक तीन विकेट चटकाए हैं, जिसके दम पर भारत ने बांग्लादेश की आधी टीम को 65 रन के योग पर ही पवेलियन में भेज दिया है। महमुदुल्लाह और मोसाद्देक हुसैन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

18:21 PM: रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद मिथुन को 9 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर बांग्लादेश के चौथे विकेट का पतन कर दिया। फिलहाल महमुदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम की जोड़ी क्रीज पर है। जडेजा ने अब तक 2 विकेट झटके हैं।

Related News