Asia Cup में रहा सबसे खराब प्रदर्शन, फिर भी इस भारतीय खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

img

नई दिल्ली ।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम और वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित टीम में बड़ा बदलाव किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पर नजर डाले तो भारतीय क्रिकेट टीम से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, इशांत शर्मा,को बाहर बैठाया गया है वहीं इस टीम में युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज तथा इंग्लैंड दौरे पर जा चुके कुलदीप यादव और ऋषभ पंत का मौका दिया गया है।

पढ़िए- पहली बार भारतीय टीम में आया ये खिलाड़ी, कोहली और सचिन से भी है आगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई भारतीय 16 सदस्य टीम में केएल राहुल, पृथ्वी शॉ मयंक अग्रवाल,चेतेश्वर पुजारा ,अजिंक्य रहाणे, हनुमान विहारी ,ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी ,उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। इस टीम की कप्तानी खुद विराट कोहली संभालेंगे।

अगर प्रदर्शन के हिसाब से देखें तो टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में शामिल कर दिया है जो लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जी हां दोस्तों, Asia Cup 2018 में खराब प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ बीसीसीआई ने टीम इंडिया में शामिल किया है। Asia Cup में शार्दुल ठाकुर ने हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में 42 रन खर्च करने वाले सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुए। लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के काबिल समझा और उन्हें मौका दिया।

फोटो- फाइल

Related News