नई दिल्ली। गुरुवार को एशियन गेम्स 2018 में भारत को एथलेटिक्स स्पर्धा में एक और गोल्ड मिला। महिलाओं के 4×400 मीटर रिले इवेंट में भारतीय टीम ने सोने पर कब्जा जमाया है। ये भारत का इस एशियन गेम्स में 13वां गोल्ड है। इससे पहले 1998 में भारत ने इस इवेंट में सिल्वर जीता था। उसके बाद ये पहला मेडल है।
इससे पहले जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर फाइनल में भारत को इस एशियन गेम्स का 12वां गोल्ड दिलाया था। उन्होंने 1500 मीटर फाइनल रेस को 3:44:72 सेकेंड में पूरा करते हुए सुनहरी कामयाबी हासिल की थी।
केरल से ताल्लुक रखने वाले 27 वर्षीय जॉनसन इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में ही 800 मीटर के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता था। इस एशियन गेम्स में ये जॉनसन का दूसरा पदक है।
ट्रैक एंड फील्ड में जॉनसन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने वर्ष 2015 में वुहान में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर इवेंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके लिए उन्होंने 1:49:98 सेकेंड का समय निकाला था। इसी वर्ष थाइलैंड में आयोजित एशियन ग्रां प्री में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
वर्ष 2016 जुलाई में बैंगलुरू में उन्होंने 800 मीटर के रेस में 2016 समर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था और उन्होंने इस दौरान अपना व्यक्तिगत बेस्ट टाइम (1:45:98) निकाला था। इसके अलावा भारत की सीमा पुनिया ने 62।26 के स्कोर के साथ भारत को डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
--Advertisement--