img

Asian Kabaddi Championship 2023: कोरिया में चल रही एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में भारत ने ईरान जैसी मजबूत टीम को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 42, 32 से अपने नाम किया है। अर्जुन देशवाल की दो प्वाइंट्स ट्रैप में भारत की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत की निरंतर चौथी जीत है। वहीं ईरान टीम की इस टूर्नामेंट में पहली हार है। दिन के दूसरे मैच में भारत और ईरान की शानदार शुरुआत रही थी और पहले क्वार्टर मैच में दोनों आमने सामने थे। असलम इनामदार ने 11वें मिनट में दो प्वाइंट अर्जित किए। इसके बाद भारत ने ऑलआउट कर 11 पाँच से अपनी बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय कप्तान पवन शेरावत ने पहले हाफ में चार मिनट बाकी रहते हुए दो ईरानी डिफेंडर्स को चकमा देकर 17 सात से बढ़त हासिल कर ली थी। इंडिया ने एक मिनट से भी कम वक्त में सुपर टैकल किया और स्कोर 31-27 कर लिया। अर्जुन देशवाल की दो प्वाइंट रेड ने भारत की जीत पक्की कर दी। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना जीत का सिलसिला जारी रखते हुए 42-32 स्कोर के साथ एक रोमांचक मैच अपने नाम कर लिया।

हालांकि रांची में अपने खाते में तेजी से प्वॉइंट्स बढ़ाकर वापसी तो जरूर करना चाहता था, मगर वो उसमें सही तरीके से सफल नहीं हो पाया और टीम को भारत के विरूद्ध हार का सामना करना पड़ा। वैसे मैच शुरू होने से पहले आशंका जताई जा रही थी कि भारतीय टीम का पलड़ा ईरान टीम से थोड़ा भारी दिखाई दे रहा था और हुआ भी इस मैच में कुछ ऐसा ही। भारत और ईरान दोनों ही टीमों ने इस मैच में जबरदस्त खेल दिखाया। इंडिया की ओर से कप्तान पवन शेरावत या फिर अर्जुन देशवाल हो या फिर असलम इनामदार, सचिन डावर, नितेश कुमार और प्रवेश भैंसवाल जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

--Advertisement--