रवि शास्त्री से पूछा, क्या युवराज को World Cup टीम में जगह मिलेगी, जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया में युवराज सिंह काफी वक्त से अपनी जगह नहीं बना पा रहे है। हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके सेलेक्टरों का ध्यान अपने तरफ खींचा है। युवराज के अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम के कोच रवि शास्त्री ने क्रिकबज से इंटरव्यू में बात की है। उनके कुछ महत्वपूर्ण सवालों की बात आगे की गई है।

सवाल- युवराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है तो क्या उन्हें World Cup की टीम में जगह मिलेगी ?

पढ़िए-पहली हार से निराश धोनी ने बताई हार की वजह, बोले- इन खिलाड़ियों की कमी महसूस कर रहा हूँ!

जवाब- युवराज एक बेहतरीन और अनुभवी क्रिकेटर है, और उनकी सबसे बड़ी खासियत है की जब भी टीम मुसीबत में होती है तो वो मुसीबत से बाहर निकाल लाते है। जब युवराज ने 2007 और 2011 के World Cup में अपना सर्वेष्ट्ट योगदान दिया था। इस योगदान को कोई नहीं भुला सकता है। 2011 के World Cup में कैंसर से पीड़ित थे ये बात उन्होंने सबसे छुपा कर रखी फिर भी वो अपने देश के लिए खेलते रहे एक अच्छे प्लेयर के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।

जहाँ तक बात World Cup की है, तो हम चयनकर्ताओं से मिलकर बात करेंगे, और उन्होंने हाल ही में रणजी,डोमेस्टिक और इंडिया A के लिये भी मैच खेले हैं। हम World Cup की टीम में जगह को लेकर आखिरी क्षणों तक भी निर्णय ले सकते हैं।

IPL के शुरुवाती मैचों में युवराज ने अबतक अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और यही फॉर्म महत्वपूर्ण रहने वाली है। यानी हम वर्तमान फॉर्म को टीम में चुनाव के लिए एक अहम मुद्दा रखने वाले हैं। रवि शास्त्री के इस बयान से यह जरुर तय हो गया है की, युवराज के लिए अभी World Cup के दरवाजे बंद नही हुए हैं।

फोटो- फाइल

Related News