ऋषभ पंत से पूछा- World Cup में सेलेक्शन न होने पर आपके दिमाग में क्या चल रहा था, तो दिया ये जवाब

img

नई दिल्ली ।। ऋषभ पंत और शिखर धवन की तूफानी पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स को IPL के 40वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम को उसके सलामी बल्लेबाज़ों ने 72 रनों की विस्फोटक शुरुआत दिलाई। जिसमे शिखर धवन ने 27 गेंदों पर 54 रन बनाये। अंत में ऋषभ पंत ने विस्फोटक रूप अपनाते हुए दिल्ली को 19।2 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाकर जीत दिला दी।

पंत ने अंत तक नाबाद रहते हुए 36 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों पर 42 रन बनाये। राजस्थान की ओर से गेंदबाज़ी में श्रेयस गोपाल को सर्वाधिक 2 विकेट मिले। लेकिन इसके लिए उन्होंने 47 रन खर्च कर डाले।

पढ़िएःWorld Cup से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जानकर आप भी यही कहेंगे!

इससे पहले राजस्थान ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमे अजिंक्य रहाणे ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 63 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाये। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने अपने 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 37 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किये।

पंत को उनकी शानदार पारी के लिए Man of the Match के खिताब से नवाज़ा गया। Man of the Match बने ऋषभ पंत से प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पूछा गया की World Cup टीम में सेलेक्शन न होने पर आपके दिमाग में क्या चल रहा था। इस सवाल का जवाब देते हुए पंत ने कहा मैं झूठ नहीं बोलूंगा कि यह विचार मेरे दिमाग में नहीं चल रहा था। मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और यही सब मैं सोच रहा था।

फोटो- फाइल

Related News