Assembly Election: ममता बनर्जी ने लखनऊ में बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-‘जब लोग मर रहे थे तब आप कहा थे’

img

लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश दौरे का एक आज दूसरा दिन है। वे यहां समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आई है। इस दौरान उन्होंने उन्होंने सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ममता बनर्जी ने सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने जया बच्चन और किरणमय नंदा को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था।

MAMTA BANERJEE , AKHILESH YADAV
पत्रकारों से बात करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा ‘जब तमाम लोग कोरोना महामारी से मर रहे थे तब यूपी में आप कहां थे? उन्होंने कहा आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगिये जिन लोगों को अपने परिजनों की लाशें गंगा में बहाने पर आपने मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो।

ममता बैनर्जी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हमने उत्तर प्रदेश को पैसा दिया। उन्होंने पूछा- मोदी जी क्या आपने अपनी जेब से पैसा दिया था? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है, वह जनता का रुपया है।’

ममता बनर्जी में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है, शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया, बाबा साहेब अम्बेडकर जिन्होंने हमारे देश का संविधान लिखा आज बीजेपी उसी संविधान से खेल रही है। फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की क्या जरूत है, आप कानून के सहरे काम कीजिये।

अखिलेश यादव बोले

इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘ समाजवादी पार्टी के लिए गर्व की बात है कि बंगाल की धरा से ममता बनर्जी हमारे साथ मौजूद हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को को बंगाल चुनाव के लिए बधाई दी। अखिलेश ने कहा ममता बनर्जी ने बंगाल में सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया है। भाजपा ने पूरी फौज बंगाल में लगा दी फिर भी आपने उसे हरा दिया। आप की जीत से नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा।’

Related News