चुनाव 2022- सामने आया अमित शाह का उत्तर प्रदेश प्लान, अब विरोधियों की हालत होगी खराब

img

लखनऊ॥ यूपी में होने वाले मुख्यमंत्री वाले इलेक्शन के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है और इसी के अंतर्गत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को दो दिनों के उप्र दोरे पर जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह उप्र की सभी 403 सीटों के जिम्मेदारों के साथ बैठक करेंगे और जीत की रणनीति के बारे में बताएंगे।

Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री 12 नवंबर (शुक्रवार) को भारतीय पीएम के लोक सभा क्षेत्र बनारस पहुंचेंगे और चुनावी समीक्षा मीटिंग करेंगे। अमित शाह उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों के प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही यूपी विधान सभा इलेक्शन-2022 की समीक्षा करेंगे और बनारस में ये मीटिंग 12 नवंबर की देर रात्रि तक चलेगी। इसके अलावा काशी क्षेत्र की भी अलग से मीटिंग करेंगे।

सपा चीफ के गढ़ में गरजेंगे शाह

भाजपा के चाणक्य शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि आजमगढ़ सपा मुखिया अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है और इसे समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। 2019 के लोक सभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश के विरूद्ध भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा था।

Related News