Assembly Elections: केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, Deputy CM ने अखिलेश यादव को ठहराया जिम्मेदार

img

करहल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर गत दिवस यानी मंगलवार को पथराव किये जाने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही।

SP Singh Baghel

मैनपुरी पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल थाना करहल की असरोही चौकी के ग्राम अतिकुल्‍लापुर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर लाठी, पत्थर फेंककर हमला कर दिया।’ पुलिस ने बताया कि खबर मिलते ही तत्काल क्षेत्राधिकारी करहल व थाना प्रभारी करहल मौके पर पहुंच गए और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस ने बताया कि मंत्री सकुशल हैं और कानून-व्यवस्था भी सामान्‍य है। वहीं मंगलवार को ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर सपा पर आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया ”मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर सपाई गुंडों ने हमला कर असली चरित्र दिखाया है।’

उन्होंने कहा, ”कल ही बीजेपी सांसद गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था, दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।” डिप्टी सीएम ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ”अखिलेश यादव चुनाव में हार के डर से अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े, उस पर हमला कराओगे!”

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर विपक्ष पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने लिखा, ”करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े हैं।” बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है। करहल में तीसरे चरण में यानी 20 फरवरी को वोटिंग होगी।

Related News