Assembly Elections : भाजपा की ये रणनीति पंजाब में बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल, अमित शाह ने बनाया बड़ा प्लान

img

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हल चल मच चुकी है। भाजपा, कांग्रेस का खेल बिगाड़ने के लिए गठबंधन की रणनीति पर काम करने में जुट गयी है। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक कार्यक्रम में चर्चा की। बातचीत के दौरान पंजाब में गठबंधन को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कि हमारी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और शिरोमणि अकाली दल दोनों से बातचीत चल रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही हमारा गठबंधन हो जाएगा।

amit shah

गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस का साथ छोड़ा था और यह संकेत दिया था कि उनकी नई पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। अमित शाह ने कहा हमारी कैप्टन साहब से भी बात चल रही है। साथ ही हम शिरोमणि अकाली दल के साथ भी चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा पंजाब का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा जिसका प्रदर्शन बेहतर होगा वहीं चुनाव जीतेगा।

गृहमंत्री ने कहा जहां तक किसानों के आंदोलन का सवाल है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा दिल दिखते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया और आंदोलन को समाप्त करने की अपील की है।बता दें कि साल 2022 के शुरूआती महीने में होने वाला पंजाब विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का गठन कर लिया है। अब इस बात के पूरे आसार हैं कि कैप्टन की पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है। हालांकि, कैप्टन ने अभी पूरे पत्ते नहीं खेल हैं।

Related News