Astro Tips: चप्पल भी जगा सकती है सोया हुआ भाग्य, ऐसे पहनेंगे तो हो जायेंगे मालामाल 

img

ज्योतिषशास्त्र (Astro Tips) में बताया गया है कि घर के हर सामान सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में घर में हर चीज को उसकी सही जगह पर रखना चाहिए। जानकार बताते हैं कि  पैरों में पहनी जाने वाली चप्पल भी व्यक्ति का भाग्य चमका सकती है। चप्पल से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन पर अगर ध्यान दिया जाएतो व्यक्ति  करोड़पति बन सकता है। वहीं, कुछ बातों को नजरअंदाज करने से  घर में दरिद्रता आने  लगती है। आइये जानते हैं चप्पल से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय…

चप्पल से जुड़ी कुछ ज्योतिषीय संकेत

  • अक्सर लोग घर में टूटी हुई चप्पलों को फिर से बनवाने के लिए सहेज कर रख लेते हैं लेकिन टूटी चप्पल घर में अशांति का कारण बनती है।  टूटी हुई चप्पल को तुरंत घर से हटा देना चाहिए। (Astro Tips)
  • कई बार चप्पल पैर से निकालते समय चप्पल के ऊपर चप्पल चढ़ी रह जाती है जिसे हम अनदेखा कर देते हैं।  कहा जाता है कि इस तरह से चप्पलों को देखना अशुभ होता है। माना जाता है कि जिस व्यक्ति की चप्पल पर चप्पल चढ़ी है या चप्पल उल्टी हो गई है  तो उसे तुरंत  ठीक कर देना चाहिए। अन्यथा वह व्यक्ति बीमार पड़  जाता है। (Astro Tips)
  • घर में चप्पल को कभी भी दहलीज पर खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा घर में वास नहीं हो पाता  है।
  • ज्योतिषी (Astro Tips) बताते हैं कि घर के  दरवाजे पर चप्पल उतारने से घर में कभी बरकत नहीं होती। वहीं किसी से कभी भी जूते गिफ्ट में न नही लेने चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से उसका अभाग्य आपके भाग्य का नाश कर देता है।  साथ ही, टूटे जूते-चप्पल पहनने से भी बचना चाहिए।  ये दुर्भाग्य को दावत देता है और दरिद्रता की वजह बनता है। मान्यता है कि साफ-सुथरे और सुंदर जूते-चप्पल पहनने से भाग्य में निखार आता है।
  • जूते-चप्पल पहनकर भोजन नहीं करना चाहिए। इससे दुर्भाग्य बढ़ता है।  रसोई में  भी जूते चप्कपल पहनकर नहीं घुसना चाहिए ।जानकार बताते हैं कि जूते-चप्पलों का खो जाना शुभ संकेत होता है।   ऐसा होने पर अशुभ ग्रह शुभ फल देने लगते हैं। (Astro Tips)
  • ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शनिवार के  दिन जूते-चप्पलों का दान करना बेहद शुभ होता है।   खासतौर से चमड़े के जूते-चप्पल शनिवार की शाम को दान करने से शनि देव की कृपा मिलती है।
  • कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति की चप्पल  नहीं पहनने चाहिए।  कहते हैं ऐसा करने से आप दरिद्रता का शिकार हो सकते हैं और उसका  संघर्ष आपके ऊपर आ जाता है। (Astro Tips)

Digital Banking अनुभव को सुरक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित होगी Ethical Hacking Lab

Landslide: पहाड़ी दरकने से पूरा ‘पहाड़’  गिरा नीचे, कई गांवों का कटा संपर्क

Related News