Astrology: हथेली पर कभी नहीं देनी चाहिए ये चीजें, बढ़ जाएगी आर्थिक तंगी
- 81 Views
- Nisha Shukla
- August 6, 2022
- main slide ज्योतिष
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में रोजमर्रा की चीजों को लेकर भी कई सुझाव दिए गए हैं। कुछ कार्यों को करने से भी मना किया गया है। बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसकी आर्थिक पर बुरा प्रभाव पड़ता है। A मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की सुख-समृ्द्धि आती है।
मिर्च
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बताया गया है कि किसी व्यक्ति को सीधे मिर्च हाथ में नहीं देनी चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को हाथ में मिर्च दी जाती है, तो उस व्यक्ति के साथ उसके रिश्ते खराब होने का जोखिम रहता है।
रुमाल
रुमाल को लेकर भी ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में कुछ टिप्स दिए गए हैं। जैसे कि कभी भी व्यक्ति को हाथ में रुमाल नहीं देना चाहिए। अगर किसी को रुमाल देनी ही है तो उसे कहीं पर रख दें और दूसरा व्यक्ति उसे उठा लेने। हाथ में रुमाल देना धन हानि की वजह बनता है।
नमक
नमक को लेकर कई बातें बताई गई हैं। ज्योतिषी बताते हैं कि नमक न तो किसी व्यक्ति की हथेली पर देना चाहिए और किसी दूसरे के घर से मांगना भी नहीं चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। अगर किसी को नमक देना आवश्यक ही है तो किसी कटोरी या प्लेट में रखकर देना चाहिए। (Astrology)
रोटी
अपने अपने घर में भी बड़े बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि रोटी हाथ में नहीं लानी चाहिए। उसे हमेश प्लेट में रखकर ही देनी चाहिए। कहते है कि किसी भी व्यक्ति को हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है और गरीबी आने लगती है।
पानी
पानी को लेकर भी ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कुछ नियम बताये गए हैं। बताया गया है कि पानी कभी भी किसी व्यक्ति को हाथ या अंजुली में सीधा नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से धन, कर्म और पुण्य की हानि होती है।
Banana Tea Benefits: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है केला टी, जानें बनाने का तरीका
Hyundai Tucson:10 अगस्त को होगी लॉन्च, 3 हजार तक हुई बुकिंग; जानिए सारे नए फीचर्स
- astro tips
- astro tips for good luck
- astrology tips
- bad luck and habit
- bad luck signs
- good luck habit
- hanky
- how to pleased maa lakshmi
- Maa Lakshmi
- maa lakshmi astro tips
- never give these things on palm
- Salt
- water
- अच्छी किस्मत के लिए ज्योतिष उपाय
- गुड लक के लिए ऐस्ट्रो टिप्स
- ज्योतिष उपाय
- ज्योतिष टिप्स
- मां लक्ष्मी
- मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
- Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
- Sameer Wankhede को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने ट्वीट कर कहा ‘तुमको खत्म कर देंगे’
