आखिरी समय में सरोज खान के पास नहीं था काम, सलमान ने किया था ये वादा

img

नई दिल्ली॥ बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान का बीती रात निधन हो गया है। सरोज खान ने अपने फिल्मी करियर में 2 हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए थे। इंडस्ट्री के इतने किमती हीरो को खोने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। सरोज खान ने सिर्फ 3 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू कर दिया था।

saroj-khan

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनकी पहली फिल्म नजराना थी, जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का रोल किया था। इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट नंबर देने वाली सरोज खान के पास आखिरी समय में काम नहीं था। सरोज बॉलीवुड की पहली महिला कोरियग्राफर थी। कहते हैं ना कि शोहरत हमेशा रहे ये जरूरी नहीं। ऐसा ही कुछ सरोज खान के साथ भी हुआ।

एक दौर था जब सरोज खान कई सॉन्ग एक साथ कोरियोग्राफ करती थी, लेकिन आखिरी समय में उनके पास काम की बहुत तंगी थी। इस बात का खुलासा खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में किया था। एक इंटरव्यू में सरोज खान ने कहा था कि जब मेरे पास बिल्कुल काम नहीं था तो सलमान खान ने मुझे काम देने का वादा किया था।

अपना वादा पूरा करेंगे

जब हम मिले तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं आजकल क्या कर रही हूं। मैंने उन्हें ईमानदारी से कहा कि फिल्मों से मेरे पास काम नहीं है और इन दिनों मैं यंग एक्ट्रेसस को भारतीय शास्त्रीय डांस सीखा रही हूं। सलमान ने कहा अब आप मेरे साथ काम करोगी। मैं जानती हूं कि सलमान खान अपने जुबान के पक्के हैं, वह अपना वादा पूरा करेंगे।

हालांकि सलमान खान और सरोज खान साथ काम नहीं कर पाए। साल 2019 में सरोज खान को लंबे अर्से बाद फिल्म मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में सॉन्ग राजा जी को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी अपनी गुरु की मदद के लिए आगे आई। करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में माधुरी के डांस नंबर ‘तबाह हो गए’ को सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था, लेकिन तबाह हो गए के बाद फिर सरोज खान को कोई सॉन्ग नहीं मिला। यही उनका कोरियोग्राफ किया हुआ आखिरी सॉन्ग था।

Related News