इस जगह बाढ़ के कहर में बह गई 6 लोगों से भरी स्कार्पियो, लोगों में खौफ

img

बैतूल : महाराष्ट्र की सावनेर तहसील के केलवत थाना क्षेत्र के ग्राम नंदा गोमुख के पास मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक जीप नाले में आई बाढ़ में बह गई. बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम दटोरा के एक ही परिवार के 6 सदस्य जीप में बैठे थे. सावनेर पुलिस ने 3 लोगों के शवों को नाले से बाहर निकाला और बाकी की तलाश की जा रही है. मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया है कि आज महाराष्ट्र में नंदा गोमुख के पास नाले में आई जीप नंबर एमएच31 सीपी 0299 ​​बाढ़ में बह गई. जिसमें मुलताई के दटोरा गांव निवासी मधुकर पाटिल, उनकी पत्नी निर्मला पाटिल, बेटी रोशनी चौकीकर समेत तीन अन्य लोग सवार थे.

Flood in Betul

बताया जा रहा है कि नाले में आई बाढ़ के बीच जीप को बाहर निकाला जा रहा था, लेकिन तभी वह बहाव में बह गई. सूचना मिलने पर दटोरा से परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा नंदा गोमुख गांव की पुलिया पर हुआ. पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव देखा जा सकता है। जिसके बाद भी चालक ने वाहन को उसमें से निकालने का प्रयास किया, लेकिन जीप तेज धारा में बह गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना केलवत थाना पुलिस को दी। केलवट थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जीप में 6 लोग सवार थे, जिनमें से तीन के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. तीन की तलाश की जा रही है।

पुलिस की सूचना के बाद दातारा से परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए हैं। मधुकर पाटिल, निर्मला पाटिल और रोशनी चौकीकर के शव नाले से निकाले गए हैं। बताया जा रहा है कि जीप में सवार सभी छह लोग नंदा गोमुख के पास एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे. लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दटोरा गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए हैं.

Related News