चीन में मुसलमानों पर हो रहा इस तरीके से अत्याचार, सामने आए ये दस्तावेज़

img

चीन में मुसलमानों की हालत किसी से नहीं छुपी हुई है, लेकिन जो चीन दुनियाभर में मानव हितों की रक्षा करने की बात सबको बोलता है, आज उसके ही देश में ये बात खोखली नज़र आ रही है. वहीं अब इसका द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कुछ लीक दस्तावेजों के माध्यम से किया है. इसमें बताया गया है कि कैसे राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ‘जरा भी दया न’ दिखाने का आदेश दिया.

आपको बता दें कि एक अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा हासिल किए गए 403 पन्नों वाले सीक्रेट दस्तावेज में कम्युनिस्ट पार्टी की बेहद गोपनीय लेकिन विवादास्पद कार्रवाई के बारे में बताया गया है. अखबार के मुताबिक, ये दस्तावेज चीनी राजनीतिक व्यवस्था से जुड़े एक अनाम शख्स ने लीक किए हैं. इन दस्तावेजों के अनुसार चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर कार्रवाई की गई है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को अलगाववाद और चरमपंथ के खिलाफ ‘जरा भी दया न’ दिखाने का आदेश दिया था.

जानिए किसे कहा जाता THE MISSING 54, पाकिस्तान से इसका क्या है रिश्ता

अखबार ने लिखा कि दक्षिण-पश्चिम चीन में कथित उइगर उग्रवादियों द्वारा एक रेलवे स्टेशन पर 31 लोगों की हत्या करने के बाद 2014 में शी जिनपिंग ने ‘आतंकवाद, घुसपैठ और अलगाववाद’ के खिलाफ ‘तानाशाही के तरीकों’ का इस्तेमाल करने और ‘किभी भी तरह की दया नहीं’ दिखाने को कहा था.

द न्यूयोर्क टाइम के अनुसार दक्षिण-पश्चिम चीन में कथित उइगर उग्रवादियों द्वारा एक रेलवे स्टेशन पर 31 लोगों की हत्या करने के बाद 2014 में शी जिनपिंग ने ‘आतंकवाद, घुसपैठ और अलगाववाद’ के खिलाफ ‘तानाशाही के तरीकों’ का इस्तेमाल करने और ‘किभी भी तरह की दया नहीं’ दिखाने को कहा था.

आपको बता दें कि क तथ्य यह भी है कि शिनजियांग प्रांत में नए पार्टी प्रमुख चेन कुआंगुओ की 2016 में नियुक्ति के बाद नजरबंदी शिविरों में तेजी से इजाफा हुआ था.

Related News