बूंदी। Saudi Arabia में भारतीय महिला रीना गहलोद (मध्यप्रदेश के हरदा निवासी) से अत्याचार का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा व बूंदी नगर परिषद के निवर्तमान मनोनीत पार्षद अंकित बूलीवाल नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय व विदेश मंत्रालय पहुंचे। उन्होंने रीना गहलोद से मारपीट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही व महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
6 दिनों से रीना का किसी से सम्पर्क नहीं
शर्मा व बूलीवाल ने कहा कि पिछले 6 दिनों से रीना का किसी से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। 6 दिन पहले महिला ने सोशल-मीडिया पर चर्मेश शर्मा को Saudi Arabia से बूंदी ऑडियो संदेश भेजकर अपने ऊपर हुये अत्याचार की जानकारी दी थी। इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। उसकी सुरक्षा तथा भारत वापसी को लेकर परिवार चिंतित है।
मापीट के बाद कहा-काम नहीं किया तो 5 महीने यहीं रहना पड़ेगा
ऑडियो मैसेज में रीना ने रोते हुये बता रही है कि मारपीट के बाद मालिक उसे सऊदी अरब (Saudi Arabia) के एक सरकारी कार्यालय में छोड़ कर गया है। सरकारी कार्यालय में भी उस पर किसी दूसरे मालिक के घर काम करने का दबाव बना रहे है। अधिकारियों ने यहां तक कहा कि यदि तू काम नहीं करेगी तो 5 महीने तक वहीं रहना पड़ेगा। दोनों ने नेताओं ने कहा कि आज प्रधानमंत्री कार्यालय व विदेश मंत्रालय जाकर सारी वस्तुस्थिति बताते हुए कार्यवाही का अनुरोध किया गया ताकि विदेश में फंसी रीना गहलोद की सकुशल वापसी हो सके तथा मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही हो।
WHO ने कोरोना को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- जिन इलाकों में वायरस मिला वहां॰॰॰
यूपी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी कड़ाके की ठंडक
Election Updates: जम्मू-कश्मीर चुनाव में भाजपा ने बनाई भारी बढ़त, इतनी सीटों पर चल रही है आगे
--Advertisement--