सावधान! मंदिर प्रांगण में कांवरियों के भेष में घूम रहें ऐसे खतरनाक लोग, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

img

देवघर : बाबानगरी देवघर में देवघर में श्रावणी मेले के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से पॉकेट मनी भी बढ़ी है। देवघर पुलिस ने मंगलवार को कांवड़ियों के वेश में जेब काट रहे 3 जेबकतरों को मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने तीनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

तीनों अपराधी: मामला बाबा मंदिर थाना क्षेत्र के बाबाधाम प्रांगण का है. जहां कांवड़ियों की आड़ में पकड़े गए तीन जेबकतरों में से दो बिहार के लखीसराय और एक मुर्शिदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, गिरफ्तार किए गए तीन युवकों में लखीसराय के बबलू साह, संसारपुर पंडारो और लालू यादव कठारी के रहने वाले हैं. जबकि दीपक नाम का युवक बलरामपुर मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। जानकारी दे रहे मंदिर प्रभारी

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सिविल ड्रेस में रहती है पुलिस: कांवड़ियों के वेश में कई लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहुंच जाते हैं और चोरी और जेबकतरे जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं इन इलाकों में इन पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात हैं. दरअसल, जलने के बाद थके हुए कांवड़ियों के पास इतनी ताकत नहीं होती कि वे अपना सामान ठीक से रख सकें। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर खत्म हो जाता है और मौका देखकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Related News