Aus vs Ind : Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, टेस्ट सीरीज में पासा पलट सकते हैं ये 4 क्रिकेटर

img

इंडिया क्रिकेट टीम व ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मुकाबलों की श्रंखला का पहला डे नाईट टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। ऐसे में इस श्रंखला से पहले इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एलन बॉर्डर ने चार खिलाड़ियों को चुना है। जो इस श्रंखला का पासा पलट सकते हैं।

Sunil Gavaskar

इस तरह गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने नजरिए से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जबकि कंगारू टीम के मार्नस लाबुशेन को चुनते हुए कहा कि मैं मयंक अग्रवाल को देखना चाहूंगा क्योंकि दो साल पहले उन्हने यहाँ डेब्यू किया था और टेस्ट सीरीज के अंत में शानदार खेल दिखाया था। उनसे पहले तक इंडिया क्रिकेट टीम की ओपनिंग फेल हो रही थी और उन्होंने इंडिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को दिखाया कि नाथन लियोन को कैसे खेलते हैं। वो लियोन को पिच में आगे आकर लॉफ्ट ( बड़े हिट ) शॉट मार रहे थे। उसके बाद से मयंक निरंतर बेहतर होते आए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के बारे में गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि मैं इस नये खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को भी देखना चाहता हूँ। जब सचिन तेंदुलकर उनकी खासतौरपर तारीफ करते हैं तो ये दुनिया के गेंदबाजों के लिए एक अशुभ संकेत है, न सिर्फ इंडिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज बल्कि दुनिया के गेंदबाज। इसलिए मैं इस खिलाड़ी को भी देखना चाहता हूं।

ऐसे में सुनील के बाद उनके साथी एलन बॉर्डर ने इंडिया क्रिकेट टीम के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया (Sunil Gavaskar) के लिए शायद अपना डेब्यू करने वाले कैमरून ग्रीन को इस टेस्ट सीरीज के शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में चुना। बॉर्डर ने पहले बुमराह के बारे में कहा- वैसे मैं बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं। अगर वह खुद को फिट रखता है। तो मैच को पलट भी सकता है। मुझे उसकी थोड़ी चिंता है क्योंकि हमारी पिचों पर आपको थोड़ा सा अधिक उछाल और मूवमेंट मिलती है।
देश के नागरिकों पर पड़ी महंगाई की मार, इतने रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर
Related News