आज ही के दिन इस टीम ने तोड़ा था इंडियन महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्डकप जीतने का सपना!

img

महिला क्रिकेट इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है। आज ही के दिन 8 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंडियन महिला क्रिकेट टीम तथा ऑस्ट्रेलिया के मध्य T20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला गया था।

Women's TWO World Cup-India

इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहली बार T20 विश्व का फाइनल मुकाबला खेला था,हालांकि भारतीय टीम फाइनल मुकाबला हार गई थी,किंतु खिताबी मुकाबले तक का सफर तय कर भारत ने इतिहास रच दिया था। फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले गायिका कैट पैरी के बेहतरीन स्टेज परफोर्मेंस ने तो समा बांध दिया।

इस टूर्नामेंट के शुरुआत में ही भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया था। इस कारण भारतीय दर्शकों की उम्मीदें भी ज्यादा थी। टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम फाइनल का दबाव नहीं झेल पाई। भारत को ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनरों को शुरुआत में जीवनदान देने की भारी कीमत चुकानी पड़ी।ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ओपनरों एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) को पारी की शुरुआत में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था।, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने सिर्फ 19 रन बनाए। शेफाली वर्मा 2, स्मृति मंधाना 11, तानिया भाटिया 2, जेमिमा रोड्रिग्ज 0 और हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर आउट हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शूट ने सबसे ज्यादा 4 और जेस जोनासन ने 3 विकेट लिए। कंगारू महिलाओं ने भारतीय टीम को 19.1 ओवर में 99 रन पर समेट दिया और पांचवी बार T20 विश्वकप अपने नाम कर लिया था।

 

Related News