img

AI के बारे में हम सब सुन रहे हैं। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी लाइफ बहुत ज्यादा आसान कर दी है पर इसके नुकसान बहुत ज्यादा बढे़ हैं तो ऐसे में अलर्ट रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि एआई को लेकर हर दिन एक नया स्कैम, नया फ्रॉड सामने आता है। अब एएआई को लेकर मार्केट में एक नया जनरेटेड बैंकिंग फ्रॉड चल गया जो कि आपके फोन या आपके अकाउंट को खाली कर सकता है। तो ऐसे में अगर आप भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोडा सा अलर्ट रहकर इसका उपयोग करें। सबसे पहले जान लेते हैं कि लेटेस्ट अपडेट है क्या।

आजकल बहुत सारे यूजर्स को जनरेटेड मैसेज और ऐसे कॉल आ रहे हैं जिनको पहचानना बहुत मुश्किल होता है और उसके जरिए ही ऐसे बैंकिंग फ्रॉड किए जाते हैं। सबसे बड़ा फैक्टर यह है कि इसमें मेजर मोबाइल यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है और उनसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड में उनको फंसा लिया जाता है। इसी को लेकर एमकैफे जो कि अमेरिका की एक टेक्नोलॉजी कंपनी है और एक रिसर्च बेस्ड कंपनी है।

उन्होंने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मोबाइल यूजर्स के साथ बहुत ज्यादा बैंकिंग फ्रॉड जो है वह बढ़ गए हैं। रिपोर्ट में यह भी स्पेसिफाइड किया गया कि स्पेशली इंडियंस को हर दिन में कम से कम 12 फेक मैसेजेज आते हैं और इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इन फ्रॉड में कम से कम 30 परसेंट इंडियन यूजर्स जो हैं वह फंस जाते हैं और इन बैंकिंग फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि इन फेक मैसेजेज में आखिर होता क्या है। तो मान लीजिए आपके फेक जॉब नोटिफिकेशन होते हैं। इनमें कोई ऑफर्स दिए जाते हैं, सेल से रिलेटेड या फिर कोई बोनस, कैशबैक, रिवॉर्ड इस तरीके के मैसेज होते हैं जो मोस्टली यूजर्स को भेजकर टारगेट किया जाता है।

 

--Advertisement--