Ayodhya Astha special train leaves : रामभक्तों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या रवाना

img

हावड़ा। हावड़ा स्टेशन का न्यू कॉम्प्लेक्स सोमवार शाम राममय हो गया। पूरे स्टेशन परिसर में इस दौरान जय श्री राम के नारे गूंजते रहे और इस सबके बीच अयोध्या धाम आस्था स्पेशल दो ट्रेनें 2788 रामभक्तों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गईं। एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स के प्लेटफार्म संख्या 22 से रवाना हुई तो वहीं दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ से रवाना हुई। इस दौरान रेलवे की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध देखे गए। बड़ी संख्या में रेल पुलिस के जवान प्लेटफार्म पर मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री स्वपन कुमार मुखर्जी ने बताया कि संघ परिवार से जुड़े ये रामभक्त छह और सात फरवरी को अयोध्या में रहेंगे और आठ फरवरी को इसी ट्रेन से वापसी के लिए रवाना हो जाएंगे। मुखर्जी ने बताया कि उत्तर बंगाल से भी सोमवार को एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई है। तकरीबन साढ़े तीन हजार श्रद्धालु इन तीनों ट्रेनों से रामलला के दर्शन को निकले हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी श्रद्धालुओं ने अपना खर्च स्वयं वहन किया है। इस सफर की व्यवस्था करने के लिए रामभक्तों की ओर से मुखर्जी ने भारतीय रेल और आईआरसीटीसी का धन्यवाद किया।

Related News