Ayushman Card से दिव्यांगों को मिलेगा उपकरण व प्रमाण पत्र, 18 अप्रैल से शुरू होगा स्वास्थ्य मेला

img

महराजगंज। जिले में आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनेगा। दिव्यांगजनों को उपकरण व प्रमाण पत्र मिलेगा। मेले में आठ स्टाल के माध्यम से जहां स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। वहीं चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार भी किया जाएगा। सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

Health Fair - Ayushman Card

उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सदर सीएचसी सभागार में मंगलवार को हुई मेले की तैयारी बैठक में चिकित्सकों को दी। उन्होंने कहा कि आगामी 18 से 23 अप्रैल तक जिले में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके इसके लिए अधिकारियों और चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी। मेले का जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ.राकेश कुमार को बनाया गया है। (Ayushman Card)

उन्होंने बताया कि मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच के बारे में जानकारी दी जाएगी। खेलकूद विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा खेलकूद गतिविधियों का संचालन और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। (Ayushman Card)

आयुष विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी तथा घरेलू पद्धति के उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल के माध्यम से कुपोषण मिटाने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। गोदभराई जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। (Ayushman Card)

दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ-साथ आवश्यक सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य मेले में साचीज द्वारा आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। अन्य विभागों के स्टाल पर स्वच्छता, मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग, नेत्र, बधिरता एवं ओरल स्वच्छता संबंधी जांच और चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे।

बैठक में एसीएमओ डाॅ राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ आईए अंसारी, डिप्टी डीआईओ डाॅ. नीरज कन्नौजिया, डाॅ. केपी सिंह, डाॅ. बीर विक्रम सिंह, डाॅ. अखिलेश, डाॅ अंग्रेस सिंह, डाॅ. राजेश द्विवेदी, डाॅ. अमित विक्रम, डाॅ. प्रकाश चौधरी, डाॅ. सुशील प्रमुख रूप से मौजूद रहे। (Ayushman Card)

कब कहां लगेगा (Ayushman Card) स्वास्थ्य मेला

18 अप्रैल को सदर व मिठौरा
19 अप्रैल को सिसवा व निचलौल
20 अप्रैल को घुघली व परतावल
21 अप्रैल को बहदुरी व पनियरा
22 अप्रैल को धानी व फरेन्दा
23 अप्रैल को लक्ष्मीपुर व रतनपुर

छह अधिकारी बने मेला प्रभारी

सीएमओ ने बताया कि सभी ब्लॉकों के अधीक्षकों/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मेले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एसीएमओ डॉ.राजेन्द्र प्रसाद को मिठौरा, निचलौल, फरेन्दा व रतनपुर का मेला प्रभारी बनाया गया है। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार को सदर, डॉ.उमेश चंद्रा को सिसवा व घुघली का, डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया को परतावल व पनियरा का और डिप्टी सीएमओ डॉ. आईए अंसारी को लक्ष्मीपुर, धानी व बहदुरी का मेला प्रभारी बनाया गया है। (Ayushman Card)

मिसाल: अब तक 101 बार Blood Bonation कर चुकी हैं आशा सूर्यनारायण, जानें कैसे हुई थी सफर की शुरुआत

Related News