प्रतिबंध हटने के बाद सपा नेता आज़म खान ने कहा, मैं बीजेपी की आइटम गर्ल…

img

रामपुर ।। अखिलेश यादव करीबी नेता आजम खान पर इलेक्शन कमीशन की पाबंदी हट गई है। लेकिन आजम खान ने फिर से एक बयान देकर प्रदेश की राजनीति में जोश भर दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि मैं BJP की आइटम गर्ल हूं। इलेक्शन कमीशन की सख्ती पर उन्होंने कहा कि मुझे बिना खता की बड़ी सजा दे दी गई है। BJP ने तो मुझे फांसी तक दिलाना चाहा।

 

उन्होंने कहा कि BJP नफरत फैलाने का काम कर रही है, लेकिन नफरत से कोई जिंदा नहीं रह सकता। देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जनता से इंसाफ मांग रहे हैं। जिला प्रशासन सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। इसी लिए इलेक्शन कमीशन से हमारी मांग है कि अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में रामपुर का इलेक्शन हो।

पढ़िए- जया प्रदा पर आजम की अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने दिया चौंकाने वाला बयान, कही ऐसी बात कि BJP में…

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमें हराने की साजिश कर रहा है। आजम ने कहा कि BJP ने जितना मुझे सताया है उतना किसी को नहीं सताया है। BJP भले मुझे बदनाम करे, लेकिन मैं धरती का सबसे अच्छा इंसान हूँ। आजम खान ने यहां जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि DM रामपुर ने कल अफसरों के साथ मीटिंग की है और कहा है कि किसी भी तरह आजम खान को इलेक्शन हरवना है।

फोटो- फाइल

Related News