आजम खान की बहू ने जेल में की परिवार से मुलाकात, निकलते ही लगाया ये बड़ा आरोप

img

उत्तर प्रदेश॥ अखिलेश यादव के करीबी नेता आजम खान, उनकी वाइफ तंजीन व बेटे अबदुल्ला के सीतापुर जेल में ट्रांसफर किए जाने का मामला गर्माता जा रहा है। SP इसको लेकर आक्रोशित है। उनका आरोप है कि BJP सरकार मनमानी कर रही है। अदालत को या किसी को बिना सूचित किए ही आजम खान के परिवार को ट्रांसफर किया गया है।

इस पर अखिलेश यादव के करीबी नेता आजम की बहू ने भी बयान दिया है, जो शुक्रवार को सीतापुर पहुंची और परिवार से मिल बहुत दुखी नजर आईं। उन्होंने जेल प्रशासन पर बीमार ससुर व सांस को दवा मुहैया न कराने व लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया।

अखिलेश यादव के करीबी नेता आजम से मिलने उनकी बहू सिदरा खान और बेटा अदिब आजम सीतापुर जेल पहुंचे। मुलाकात के बाद जेल से बार आई सिदरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवार की हालत देख बेहद दुखी हूं। जेल में मच्छर है, जिससे कारण वालिद (आजम खान) सो नहीं पा रहे। तो वहीं सास को रीढ़ की हड्डी में दर्द है।

पढ़िएःदिल्ली में हिंसा फैला रहा थी कांग्रेस का ये महिला नेता, पुलिस ने की पकड़ा

इसके बाद सिदरा ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वालिद व वालिदा की तबीयत खराब होने के बावजूद भी जेल प्रशासन उन्हें दवा मुहैया नहीं करा रहा है। सिदरा ने दोनों की उम्र का हवाला देते हुए उन्हें दवा देने व इलाज कराए जाने की मांग की। जेल ट्रांसफर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें या किसी को भी इसकी खबर नहीं दी गई और रातो रात यहां ले आए। सिदरा ने आगे कहा कि उन्हें अल्लाह पर पूरा भरोसा है। अदालत का फैसला हमारे हक में आएगा क्योंकि जो केस दर्ज हुआस वो बिल्कुल झूठी है।

Related News