त्‍योहारों के मौके पर इन 8 राज्‍यों से आ रही बुरी खबर, खतरे की आशंका, एक बार फिर से॰॰॰

img

भारत में कोविड-19 के मामले भले ही कम हो रहे हों, किंतु कई राज्‍य ऐसे भी हैं जहां धीमी गति से ही सही किंतु कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। देश में पिछले 24 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्‍या 20 हजार के नीचे दिखाई पड़ रही है।people-Maharashtra Govt

आने वाले दिनों में कोविड-19 की स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्‍योंकि इंडिया में भिन्न भिन्न प्रदेशों में कई त्‍योहार आने वाले हैं। इन त्‍योहारों को लेकर अभी से लोगों में बहुत उत्‍साह है और लोग सामाजिक दूरी को पूरी तरह से भूलकर बाजारों में टूट पड़े हैं। तो वहीं त्‍योहारों के सीजन को देखते हुए एक्सपर्ट दिवाली के बाद कोरोना केसों में वृद्धि की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश. कर्नाटक और असम जैसे राज्यों में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। असम में भी कोविड-19 के केस पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और आपदा से सात लोगों की मृत्यु हो गई।

तो वहीं महाराष्‍ट्र में वायरस से अब तक 66 लाख 11 हजार 78 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1 लाख 40 हजार 216 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7167 नए मामले सामने आए हैं जबकि 167 मरीजों की मौत हुई है। इ राज्यों में एक बार फिर कोरोना बवाल काट सकता है।

Related News