क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब नहीं होगा 29 मार्च से IPL

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेले जाने वाले इण्डियन प्रिमियर लीग 2020 को कोरोना वायरस के कारण स्थगित करने का फैसला लिया है। बता दें कि, पहले ये टी20 लीग 29 मार्च को शुरू होने वाली थी। लेकिन खबर आ रही है कि अब ये 15 लीग अप्रैल से शुरू की जा सकती।

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के एक अफसर ने कहा कि, इसका बेहतरीन रास्ता इण्डियन प्रिमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित करने के रूप में लिया गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘हां, आंतरिक फैसला इण्डियन प्रिमियर लीग को स्थगित करने के लिए हुआ है। अब ये 15 अप्रैल से शुरू हो सकता है। साथ ही BCCI ने फ्रेंचाइजी को भी इस बारे में बता दिया है।

बता दें कि, इण्डियन प्रिमियर लीग की आगे की रणनीति तय करने के लिए, BCCI शनिवार को इण्डियन प्रिमियर लीग गवर्निंग काउंसल की बैठक के दौरान सभी इण्डियन प्रिमियर लीग टीमों से मुलकात करेगी। जिसके बाद भी और कोई निर्णय सामने आ सकते हैं।

पढ़िए-कप्तान कोहली की टीम के इस खिलाड़ी को हुआ Corona Virus, बाकी खिलाड़ियों से रखा गया दूर

Related News