वनडे मैच शुरू होने से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, यह ओपनर बल्लेबाज नहीं खेलेगा पहला मैच!

img

नई दिल्ली ।। आठ साल बाद विदेश में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का t-20 में सूपड़ा साफ करने के बाद अब विराट एंड कंपनी की निगाह वनडे सीरीज में भी दमदार जीत दर्ज करने पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद यह भारत का इस प्रारूप में पहला मैच होगा। विश्व कप के दौरान चोटिल हुए ओपनर शिखर धवन इस मैच के साथ वनडे में वापसी करेंगे।

लेकिन दूसरी ओर खबर यह भी आ रही है कि दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे। दूसरे t-20 मुकाबले में रोहित को चोट लगी थी और इसी वजह से रोहित का इस मुकाबले में खेलना तय नहीं माना जा रहा है। यदि रोहित इस मैच में नहीं खेलते हैं तो एक बार फिर से लोकेश राहुल को धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा।

पढ़िए-ICC जल्द ही वनडे क्रिकेट में लागू करेगी ये नया नियम, बल्लेबाजों को होगा फायदा

टीम इंडिया की कोशिश अपनी सफलता के क्रम को इसी तरह जारी रखने की होगी। देखा जाए तो मेजबान पर टीम इंडिया भारी पड़ती दिख रही है। कम से कम रेकॉर्ड तो यही कह रहे। उसके खिलाफ पिछली 8 द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज टीम इंडिया ने लगातार जीती है। आखिरी बार विंडीज 2006 में जीता था। उसके बाद से लगातार उसे हार ही मिलती आ रही है।

t-20 और वनडे टीमों में कुछ खिलाड़ी अलग है। चहर बंधुओं दीपक और राहुल वनडे में नहीं हैं जबकि वॉशिंगटन सुंदर भी 50 ओवर के मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वनडे में भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल वापसी कर रही है। क्रुणाल पांड्या के स्थान पर केदार जाधव वनडे टीम में आए हैं।

फोटो- फाइल

Related News