शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर- कल से डेढ़ महीने के लिए बंद रहेंगी दारू की दुकानें, सामने आया ये बड़ा कारण

img

राजधानी दिल्ली में अक्टूबर की एक तारीख से दारू की दुकानें बंद रहेंगी वो भी डेढ़ महीने के लिए। दरअसल, दिल्ली में निजी शराब की दुकानें कुल शराब दुकानों की करीब 40 % हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार की नई आबकारी पॉलिसी के अंतर्गत 266 निजी शराब की दुकानों समेत सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए प्राइवेट कंपनियों को दे दी गई हैं।

daru

तो वहीं अब नए लाइसेंस धारक शहर में शराब की खुदरा बिक्री 17 नवंबर से शुरू करेंगे। हालांकि, इस दौरान शराब की खुदरा बिक्री के लिए सरकारी दारू के ठेके खुले रहेंगे। ये ठेके 16 नवंबर को बन्द हो जाएंगे।

सरकार की नई आबकारी पॉलिसी

आबकारी विभाग के एक अफसर ने बताया कि सरकारी दारू के ठेकों की मांग में इजाफा होने की संभावना के मद्देनजर पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है। केजरीवाल सरकार के पास नई आबकारी नीति, 2021 का मुद्दा दिल्ली हाईकोर्ट में भी उठा है। तो वहीं अदालत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार के पास नई आबकारी नीति-2021 को लागू करने की शक्ति है और ये इसके अधिकार क्षेत्र में है। साथ ही कोर्ट ने 30 सितंबर से पुरानी नीति के अंतर्गत प्राइवेट क्षेत्र में भारतीय दारू की बिक्री के लिए एल-7 लाइसेंस वाली खुदरा दुकानों को बंद करने पर रोक लगाने से मना कर दिया।

Related News