यात्रियों के लिए बुरी खबर, 1 दिसंबर से बंद हो जाएंगी ये ट्रेनें

img

सहालग में पैसेंजर्स की संख्या बढ़ने से रेलगाड़ियों में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। साउथ तथा वेस्ट की तरफ जाने वाली गाड़ियों में 20 से 30 दिन की वेंटिग चल रही है। आरक्षित टिकट के लिए सबसे ज्यादा भीड़ सिटी स्टेशन स्थित रेलवे काउण्टर पर लग रही है। इस बीच तीन यात्री रेलगाड़ियों को एक दिसबंर से बंद किया जा रहा है। इससे लोगों की टेंशन और बढ़ जाएगी।

railway platform

आरक्षण इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सिटी स्टेशन पर रोजाना 100 से ज्यादा आरक्षण हो रहे हैं। शहर के मध्य में होने से यहां पर ज्यादा भीड़ लगती है। इसके अलावा हाथरस जंक्शन स्टेशन पर लगभग तीस और किला स्टेशन पर 50 से ज्यादा आरक्षण किए जा रहे हैं।

स्टेशनों पर क्यों लगी रही लोगों की भीड़

सहालग के चलते रेलगाड़ियों में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। इसमें सबसे अधिक पच्चीस से तीस दिन की वेटिंग मुंबई, गोआ, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, पटना, गया, गोरखपुर की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियों में चल रही है। इनमें मुंबई-कानपुर, मुंबई-लखनऊ, गोरखपुर- अहमदाबाद, पश्चिम एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां सम्मिलित हैं।

1 दिसंबर से बंद हो जाएंगी ये ट्रेनें

जाड़ों में कोहरे का प्रभाव रेलगाड़ियों के संचालन पर भी पड़ रहा है। लंबी दूरी की रेलगाड़ियां विलंब से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। एसएस पवन कुमार ने बताया कि बदल रहे मौसम के चलते उत्तर-मध्य रेलवे की नई दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस, इलाहाबाद से अंबाला जाने वाली ऊंचाहार और कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से बंद हो जाएंगी।

Related News