img

उत्तराखंड ।। 2019 World Cup को देखते हुए बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिली है जगह जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

लगातार मैच खेलते आ रहे बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया हैं। बुमराह ने हाल में ही ख़त्म हुए ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 21 विकेट अपने नाम किये थे। मोहम्मद सिराज के पास अच्छा मौका होगा खुद को साबित करने का, सिराज ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच बंग्लादेश के विरूद्ध खेला था, जहाँ उन्होंने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था, वहीँ वनडे में वह अपना डेब्यू करेगें।

पढ़िए- जीत के जश्न में बहुत बड़ी गलती कर बैठे कोच रवि शास्त्री, कप्तान कोहली भी आए निशाने पर

टीम : विराट कोहली (कप्तान ),रोहित शर्मा ,लोकेश राहुल ,शिखर धवन,रायडू ,कार्तिक ,केदार ,धोनी ,हार्दिक ,कुलदीप यादव ,चहल ,जडेजा ,भुवनेश्वर कुमार ,सिराज ,खलील अहमद ,शमी।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (भारतीय समय के मुताबिक)

पहला वनडे – 12 जनवरी (शनिवार) – सिडनी – सुबह 7.50

दूसरा वनडे – 15 जनवरी (मंगलवार) – एडिलेड

तीसरा वनडे – 18 जनवरी (शुक्रवार) – मेलबर्न

फोटो- फाइल