दिवाली से ठीक पहले JIO चलाने वालों के लिए बुरी खबर, कम्पनी ने खत्म कर दिए ये दो प्लान

img

नई दिल्ली ॥ JIO ने शुरुआत में अपने मंथली और इयरली प्लान के साथ कुछ सैशे पैक्स भी लॉन्च किए थे। ये पैक खास कर उन यूजर्स के लिए थे जो कुछ समय तक के लिए JIO फोन इस्तेमाल करते हैं। ऐसी जगह पर जहां JIO की कनेक्टिविटी अच्छी होती है। इन पैक्स की वैलिडिटी एक दिन से एक हफ्ते तक थी। अब इन्हें कम्पनी ने अपनी वेबसाइट से हटा लिया है।

ये Sachet पैक्स 19 और 52 रुपए के थे। 19 रुपए के पैक की वैलिडिटी एक दिन की होती थी, जबकि 52 रुपए की वैलिडिटी 7 दिन की थी। टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब JIO के प्री़पेड यूजर्स के लिए प्लान 98 रुपए से शुरू होता है और इसके तहत 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

पढि़ए-अब Jio ने 189 रु वाले ऑफर से मचाया तहलका, 84 दिनों तक मिलेगा सब कुछ Free

हाल ही में रिलायंस JIO ने IUC का हवाला देते हुए दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने शुरू कर दिए हैं। कम्पनी ने IUC Top Ups भी जारी किए हैं। यानी ये टॉप अप कराए बिना JIO यूजर्स नॉन JIO यूज़र्स को कॉल नहीं कर सकते हैं। फिलहाल़ कम्पनी ने ये साफ नहीं किया है कि 19 और 52 रुपए के Sachet पैक्स क्यों हटाए गए हैं और क्या इनके बदले कम्पनी कोई दूसरा प्ला़न लेकर आएगी या नहीं।

आपको बता दें कि रिलायंस JIO की ओर से 3 नए प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन प्लान में नॉन JIO कॉलिंग भी दी गई है। 222 रुपए, 333 रुपए और 444 रुपए के तीन प्लान पेश किए गए हैं। इसे कम्पनी ने All In One प्लान का नाम दिया है। इन प्लान्स की वैलिडिटी क्रमशः एक महीने, दो महीने और तीन महीने की है।

Related News