वोडा-आइडिया चलाने वालों के लिए बुरी खबर, कंपनी लेने जा रही ये बड़ा फैसला

img

नई दिल्ली॥ Vodafone-IDEA के यूजर्स को सेवा के लिए अधिक जेब ढीली करनी पड़ सकती है। वोडा आइडिया ने मोबाइल डेटा के लिए शुल्क बढ़ाकर न्यूनतम 35 रुपए प्रति जीबी की दर तय करने की मांग की है। यह मौजूदा दर का लगभग 7-8 गुना है।

कम्पनी ने इसके साथ ही एक निर्धारित मासिक शुल्क के साथ कॉल सेवाओं के लिए छह पैसे प्रति मिनट की दर तय करने की भी मांग की है। कंपनी ने कहा है कि उसे एजीआर बकाया का लेन-देन करने में सक्षम बनाने तथा उसके कारोबार को परिचालन योग्य बनाने के लिए एक अप्रैल से ये नई दरें लागू की जानी चाहिए।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कम्पनी ने एजीआर बकाए के लेन-देन के लिए 18 साल की समयसीमा की मांग की है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि उसे ब्याज व जुर्माने के भुगतान से 3 वर्ष की छूट भी मिलनी चाहिए।

पढ़िए-दिल्ली हिंसा पर इस्लामिक देशों ने कहा- मुस्लिमों और मस्जिदों की सुरक्षा करें हिंदुस्तान, नहीं तो॰॰॰

Related News