पंजाब से आई बुरी खबर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

img

पंजाब में कोरोना केसों की संख्या में भारी इजाफे के अलावा, बीते 24 घंटों में ऑक्सीजन पर रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। शनिवार को जारी राज्य के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को केवल 62 मरीज ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। किंतु शनिवार को यह संख्या 226 मरीजों (164 नए मरीज) तक पहुंच गई। यह महज 24 घंटे में 264 फीसदी की छलांग थी।

Corona in india

आपको बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को सिर्फ 23 मरीज ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। राज्य की सकारात्मकता दर शुक्रवार को 11.75 प्रतिशत के मुकाबले शनिवार को 14.64 फीसद पर पहुंच गई है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

केसों में 175 प्रतिशत का इजाफा

प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के 2,901 केस सामने आए थे किंतु बीते कल को ये संख्या 3,643 हो गई। एक जनवरी को रिपोर्ट किए गए कोरोना केसों की तादाद महज 332 थी। इस बीच, लेवल 3 सपोर्ट वाले रोगियों की तादाद शुक्रवार को 20 से बढ़कर शनिवार को 55 हो गई, जो 175 फीसदी का इजाफा है।

Related News