बुरी खबर- इधर पाकिस्तान खेल रही World Cup, उधर कैंसर से पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत

img

लाहौर ।। इस वक्त पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में वर्ल्डकप 2019 खेल रही है। इसी बीच टीम के लिए एक बेहद दुखद खबर आई है। पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी अख्तर सरफराज का निधन हो गया है। कैंसर की वजह से उनका निधन हुआ। मात्र 43 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अख्तर सरफराज ने 1997-1998 में पाकिस्तान के लिए 4 वनडे मैच खेले थे। उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 118 मैचों में कुल 5720 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 98 लिस्ट ए मैच में कुल 2636 रन बनाए थे।

पढ़िए-भारत से हारने के बाद भड़के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

अख्तर सरफराज क्रिकेट छोड़ने के बाद भी पीसीबी के साथ जुड़े रहे। साल 2018 और 2019 के बीच में वह पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ता रहे थे। इसके अलावा वे घरेलू टीमों के कोच रह चुके हैं।

अख्तर सरफराज के निधन पर पीसीबी ने भी शोक जताया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अख्तर की मौत से पीसीबी हैरान है। यदि आप किसी क्रिकेट खिलाड़ी को खो देते हैं, तो इसे स्वीकार करना और समझना बहुत मुश्किल है। पीसीबी अख्तर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता है। इस कठिन समय में, हम उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

फोटो- फाइल

Related News