Bad News: फतहसागर झील में अब बोटिंग नहीं कर सकेंगे पर्यटक, ये है वजह

img

अपने खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करने वाले झीलों की नगरी उदयपुर में इस साल आने वाले सैलानियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल इस खूबसूरत शहर का दिल कही जाने वाली फतहसागर झील (Fatehsagar Lake) में अब यहां आने वाले पर्यटक बोटिंग का लुफ्त नहीं उठा पाएंगे। कोर्ट के आदेश में बाद अब कल यानी एक 1 अक्टूबर से झील के अंदर से सभी बोट हटा दी जाएगी। कोर्ट ने बोत हटाने के लिए 6 माह की मोहलत दी थी जो आज 30 सितंबर को पूरी हो रही है इसलिए झील में बोटिंग कराने वाले ठेका संचालकों को नगर विकास प्रन्यास के सचिव बाल मुकुंद असावा ने बोट हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि उदयपुर की फतहसागर झील  (Fatehsagar Lake)   की खासियत यह है कि ये शहर के बीचो-बीच में होते हुए भी चारों तरफ नेचुरल ब्यूटी से घिर हुई है। यहां आस पास एक भी आबादी क्षेत्र नहीं है। इस झील के चारों तरफ पहाड़ और उसके आसपास तक करीब 8 किलोमीटर रोड है। ऐसे में यहां कोई भी पर्यटक कहीं से भी आता है तो उसके टूर पैकेज में फतहसागर झील  (Fatehsagar Lake) में बोटिंग जरूर होती है। बोटिंग का लुत्फ उठाए बिना कोई पर्यटक नहीं जाता है और यात्रा भी अधूरी मनाई जाती है। हालांकि शहर के बीच में पिछोला झील भी है और यहां भी बोटिंग होती है लेकिन पिछोला से कई गुना ज्यादा लोग फतहसागर में बोटिंग करना पसंद करते हैं। सीजन में बोटिंग के लिए 3-3 घंटे बुकिंग के लिए इंतजार करना होता है।

इस वजह से हटाई जा रही बोट

झील प्रेमी लोगों ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और झीलों से पेट्रोल-डीजल चलित नावों को हटाने की मांग की थी। कोर्ट में झील प्रेमियों ने तर्क दिया था कि पेट्रोल-डीजल चलित बोट से पक्षियों अमित अन्य जलीय जीवों पर संकट मंडरा रहा है। साथ ही झीलों का पानी शहरवासियों के पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में नावों के चलने से पानी प्रदूषित हो रहा है। बताया जा रहा है कि अब यहां सोलर और बैटरी चलित चलाई जाएगी। मालूम हो कि फतहसागर झील में 28 और पिछोला झील में 68 नावें पेट्रोल से चलती हैं जो कल से बाहर हो जाएगी। (Fatehsagar Lake)

Monsoon: आज विदा हो जायेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून, इन राज्यों में सबसे कम हुई बारिश

यूपी की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर की बनाने के लिए बनी ये रणनीति, आयोजित होगी Youth Parliament

Related News