Badaun : अंतोदय राशन कार्ड धारकों को मक्का के बाद होली पर मिलेगी चीनी

img

निर्दोष कुमार शर्मा

कार्ड धारकों को सरकार इस बार तोहफा देने जा रही है अंत्योदय कार्ड धारकों को होली पर चीनी वितरण कराए जाने का निर्णय लिया गया है होली के त्यौहार पर 1 महीने में 3 महीने की चीनी उपलब्ध कराई जाएगी सरकार द्वारा कार्ड धारकों को चीनी मुक्त नहीं दी जाएगी लेकिन सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

sugar

डीएम कुमार प्रशांत ने आदेश जारी कराया

जनपद बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत ने जिला पूर्ति विभाग से अंतोदय राशन कार्ड धारकों को आदेश जारी कराया है। जिसमें कहा है कि जिले में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को चीनी उपलब्ध कराई जाएगी।

सरकार ने खुशखबरी दी

सरकार ने चीनी वितरण के लिए आदेश जारी किया है कि मार्च माह में चीनी का वितरण कराया जाएगा तकरीबन पचास हजार अंतोदय कार्ड धारक हैं। जिनको सरकार ने खुशखबरी दी है जिनको मार्च के महीने में चीनी ₹18 प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी इससे पिछले महीने सरकार द्वारा अंतोदय कार्ड धारकों को मक्का का वितरण कराया गया था।

3 महीने की चीनी एक बार में ही उपलब्ध कराई जाएगी

सरकार द्वारा गरीबों को 3 महीने की चीनी एक बार में ही उपलब्ध कराई जाएगी चीनी वितरण की योजना फरवरी में ही लागू कर दी गई है परंतु वितरण मार्च में कराया जाएगा जनवरी फरवरी-मार्च तीनों महीने की 3 किलो चीनी एक बार में ही उपलब्ध कराई जाएगी।

1 महीने में 1 किलो चीनी दी जाएगी

प्रत्येक कार्ड धारक को 1 महीने में 1 किलो चीनी दी जाएगी 5 फरवरी से ही कार्ड धारकों को खुशखबरी दी जा चुकी है परंतु चीनी का वितरण 5 मार्च से ही किया जाएगा। राशन की दुकानों को इसी महीने चीनी का उठान किया जाएगा।

Related News