badaun : 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, किसानों के लिए डीएम ने किए खास इंतजाम

img

निर्दोष कुमार शर्मा

जिले में सरकार के समर्थन मूल्य पर 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो रही है। गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए डीएम द्वारा खासा इंतजाम किए जा रहे हैं सरकार द्वारा गेहूं खरीद केंद्र खोले जाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Buy wheat

एसडीएम और सीओ से रिपोर्ट मांगी

गेहूं खरीद केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर डीएम ने एसडीएम और सीओ से रिपोर्ट मांगी है जिससे गेहूं खरीद केंद्र समय से स्वीकृत हो जाएं और खरीद का कार्य शुरू किया जा सके जिससे किसानों को गेहूं बेचने में कोई समस्या ना हो।

133 गेहूं खरीद केंद्र खोले जाएंगे

बदायूं कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कुमार प्रशांत एवं एडीएम राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ जिले में गेहूं खरीद केंद्रों को लेकर बैठक की गई जिलाधिकारी कुमार प्रशांत द्वारा बताया गया कि इस बार जिले में 133 गेहूं खरीद केंद्र खोले जाएंगे डीएम ने एडीएम सहित संबंधित अधिकारियों के साथ पिछली वर्ष की गेहूं खरीद पर भी चर्चा की और डीएम कुमार प्रशांत ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मंडी के पास दो-दो गेहूं खरीद केंद्र खोले जाएंगे।

सड़क किनारे पर भी खरीद केंद्र बनाए जाएंगे

इसके अलावा सरकारी समितियों व सड़क किनारे पर भी खरीद केंद्र बनाए जाएंगे जिससे जिले में गेहूं खरीद को लेकर किसानों को कोई परेशानी ना हो और किसान आसानी से अपने गेहूं सरकारी खरीद केंद्र पर से बेच सकें दूरदराज अन्य केंद्रों पर भागना ना पड़े।

डीएम कुमार प्रशांत ने दिए ये भी निर्देश

किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा गेहूं खरीद केंद्र खोले जाएंगे। वही डीएम कुमार प्रशांत द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि गेहूं खरीद केंद्र पर बजन मशीन बारदाना नमी मापक यंत्र छलना छाया की व्यवस्था एवं पेयजल की उचित व्यवस्था रखना अनिवार्य है।

Related News