बुरे फंसे भारतीय कप्तान विराट कोहली, ICC ने सुनाई बड़ी सजा, मैदान पर की थी ये हरकत !

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बड़ा झटका दिया है। विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध तीसरे टी-20 मैच के दौरान मैदान पर दुव्र्यवहार के लिए चेतावनी जारी की गई है। विराट कोहली को साथ ही ICC ने एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया।

दरअसल, कोहली ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान अफ्रीकी गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स से बहस के दौरान कंधा टकराया था। इसके बाद सजा के तौर पर ICC ने कोहली को मैदान पर दुव्र्यवहार के लिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक निगेटिव पॉइंट जोड़ दिया।

पढि़ए-बुमराह को लेकर जहीर खान ने दिया चौंकाने वाला बयान, बताया उनकी सफलता का राज

कोहली की इस हरकत के बाद उन्हें ICC ने कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक लेवल-1 का दोषी पाया है। उन्हें आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है. इसके साथ-साथ उनको एक निगेटिव अंक भी दिया गया है। सितंबर 2016 में ICC के नए नियमों के लागू होने के बाद से यह ऐसा तीसरा मौका है, जब कोहली के रिकॉर्ड में निगेटिव पॉइंट जोड़ा गया है।

फोटो- फाइल

Related News