बलिया गोलीकांड : मुख्य आरोपी BJP नेता धीरेंद्र सिंह व अन्य फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

img
बलिया। दुर्जनपुर कांड के मुख्य आरोपी सेवानिवृत्त फौजी  व भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह समेत फरार सभी आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। मुख्य आरोपी धीरेंद्र अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। जबकि दर्जनों टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
acuse dhirendra singh

एसपी बोले

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने शनिवार तड़के जारी बयान में कहा कि 15 अक्टूबर को थाना रेवती अंतर्गत दुर्जनपुर ग्राम में हुई घटना के संबंध में वांछित मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सहित शेष वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर गुरूवार को एसडीएम, सीओ व पुलिसकर्मियों की भारी मौजूदगी में जमकर फायरिंग हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना का वीडियो वायरल होने और इसमें अधिकारियों की लापरवाही दिखने पर योगी सरकार ने एसडीएम और सीओ को सस्पेंड करने व सभी अधिकारियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए थे।
 घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह फरार चल रहा है। जबकि उसके बड़े भाई देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार धीरेंद्र सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को बेकसूर बता रहा है।
Related News