फिल्म ‘PM Narendra Modi’ पर लगी रोक, नमो टीवी पर भी लग सकता है प्रतिबंध

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म PM Narendra Modi की रिलीज पर रोक लगाने से उच्चतम न्यायालय ने इंकार कर दिया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली कांग्रेस नेता अमन पवार की याचिका खारिज कर दी।

अदालत ने कहा कि फिल्म को अभी सर्टिफिकेट नहीं मिला है ऐसे में याचिकाकर्ता ने फिल्म को देखा तक नहीं है,इसलिए फिल्म पर आपत्ति जायज़ नहीं है। दरअसल, सोमवार को कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि पहले स्पष्ठ करे कि आपको फ़िल्म के किस दृश्य पर ऐतराज है। इससे पहले दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट फिल्म पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। सूत्रों की माने तो नमो टीवी पर प्रतिबंध लग सकता है।

पढि़ए-प्रधानमंत्री मोदी के इस जिगरी दोस्त ने रच दिया इतिहास…खुद को बना लिया चौकीदार

आपको बता दें कि इस फिल्म का विरोध इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि यह देश के आम चुनाव के दौरान रिलीज होने जा रही है।इसके रिलीज होने से चुनाव आचार संहिता काउल्लंघन है। फिल्म मतदाताओं को भी प्रभावित कर सकती है। कांग्रेस ने भी फिल्म के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है।इस फिल्म को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भेजी गई है।

फोटो- फाइल

Related News