कोरोना के चलते दिल्ली में इस चीज पर लगा बैन, सरकार ने कहा खतरनाक है

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 की आशंका को लेकर सरकार निरंतर नए नए फैसले कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार रात केजरीवाल सरकार की तरफ धूम्रपान से संक्रमण की आशंका के मद्देनजर एक अहम कदम उठाया है। महामारी संबंधी रिस्क फैक्टर को लेकर WHO की तरफ से जारी सूचना के आधार पर ये निर्णय़ लिया है।

इससे जुड़े आदेश में बताया कि धूम्रपान करने वालों में कोविड-19 संकट की आशंका ज्यादा होती है, क्योंकि सिगरेट के सेवन में उंगलियां, होठों के सम्पर्क में आती हैं और ये संक्रमण फैलाने का कारण हो सकता है। इसमें ये भी बताया गया कि धूम्रपान करने वाले पहले से फेफड़ा संबंधी रोग के शिकार हो सकते हैं, जो कोरोना संक्रमण की स्थिति में अधिक गंभीर साबित हो सकता है।

कम हो सकता है ऑक्सीजन लेवल

आपको बता दें कि धूम्रपान से जुड़े वॉटर पाइप में सामान्यतः माउथ पीस या नली का इस्तेमाल होता है और इसे एक-दूसरे के साथ शेयर किया जाता है, जो संक्रमण का कारण हो सकता है। साथ ही ज्यादा धूम्रपान के कारण शरीर में ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ाने वाली स्थिति या ऑक्सीजन के यूज़़ की शारीरिक क्षमता घटाने वाली स्थिति मरीज को खतरे में डाल सकती है।

Related News