BANDA : गौ रक्षा समिति तस्करी के लिए जा रहें बैल पकड़े, पदाधिकारी ने दी थी सूचना

img

बांदा। आज बबेरू तहसील के क्षेत्र में ग्राम ब्योंजा गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी श्री प्रकाश श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान के सूचना देने पर चार बैल पकड़े गए जो कि गौ तस्करी के लिए लिए जा रहे थे।

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी श्री प्रकाश श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान के सूचना देने पर टोला कला और ब्योंजा के बीच एक नीम के पेड़ के नीचे चार बैल बंधे हुए थे जो की ब्योंजा गांव का निवासी ललित यादव की अगुवाई में गौ तस्करी कराने का मामला सामने आया और तीन गौ तस्कर मौके से फरार हो गए गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने एक व्यक्ति को पहचान लिया जो कि उनके द्वारा बताया गया कि वह ग्राम ब्योंजा निवासी है उसका नाम ललित यादव है।

श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस व्यक्ति के द्वारा लगातार कई गांव से संपर्क करके अराजकतत्व से मिलकर गोवंश की तस्करी लगातार की जा रही है उन गोवंश को उनसे छुड़ाकर गौशाला में संरक्षित किया गया और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदत्त पाल ने बताया कि ललित यादव लगातार गौ तस्करी करवा रहा है।

सूचना देने पर धमकाने का भी काम करता है जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ तस्करी के मामले लगातार पूरे जिले से आ रहे हैं प्रशासन इस में नकाम हो रहा है कई बार सूचना देने पर भी गौ तस्करी के मामले को लेकर शक्ति नहीं दिखाई जा रही और गौ रक्षा समिति के नरैनी तहसील अध्यक्ष धीरज मिश्रा जोकि 13 जुलाई से लापता है।

हालाकि, अभी तक उसको जिला प्रशासन के द्वारा सुराग नहीं लगा पाई ना ही पता कर पाई कहां पर है ऐसे में प्रतीत होता है कि बांदा प्रशासन बहुत ढीला नाकाम साबित हो रहा है गोवंश पकड़ने के दौरान बबेरू प्रशासन, ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र, रजनीश प्रजापति, अशोक कुमार, श्री प्रकाश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Palmistry: भविष्य बताती हैं हाथ की उंगलियां, ऐसी उंगलियों वाले करते हैं तरक्की

Satrangi Sabji Recipe : सतरंगी सब्जी जो आपको देगा अने​क सब्जियों के पोषक तत्व….

PM Kisan Yojana: कहीं आपको तो नहीं लौटने पड़ेंगे किस्त के पैसे? ऐसे चेक करें लिस्ट

Related News