पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शराब का परिष्करण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 21.01.2024 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब हो कि जरिए मुखबिर थाना तिन्दवारी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धौसड़ में एक व्यक्ति द्वारा अवैध कच्ची शराब का परिष्करण किया जाता है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापामारी कर ग्राम धौसड़ के रहने वाले सुरेश सिंह पटेल को अपने घर में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया । उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया है साथ ही मौके से 70 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया ।
बरामदगी
▪️20 लीटर अवैध कच्ची शराब
▪️70 किलोग्राम अवैध लहन
▪️शराब बनाने के उपकरण
गिरफ्तार अभियुक्त
▪️सुरेश सिंह पटेल पुत्र बुद्धू सिंह नि0 धौसड़ थाना तिन्दवारी जनपद बांदा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- थानाध्यक्ष तिन्दवारी श्री कौशल सिंह
2- उ0नि0 श्री पारसनाथ यादव
3- कां0 सचिन
4- कां0 राजीव कुमार
5- कां0 अखिलेश कुमार
--Advertisement--