img

बांदा/फतेहगंज। मामला बांदा जिले के अंतर्गत  फतेहगंज का है जहां कई वर्षों से मेला व दंगल का कार्यक्रम चला आ रहा है वहीं इस वर्ष भी मेला व दंगल का आयोजन हुआ । जोकि मेला 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलता है । और जिसमे दंगल का कार्यक्रम 3 दिन 29, 30 ,और 31तक चलता है वहीं बड़ी दूर से पहलवान आते हैं। जिसके चलते मेला के दूसरे दिन से विराट दंगल का शुभारंभ किया जाता है।

दंगल का शुभारंभ सदर विधायक अनिल प्रधान कर्वी द्वारा पहलानो का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया।

आज के मुख्य अतिथि के रूप अनिल प्रधान सदर विधायक का और मेला प्रबंधक सहित तमाम लोगों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया ।  और दंगल के पहले दिन 13 कुश्तियां हुईं जीते हुए पहलवानों को उचित ईनाम दिया गया। वहीं कुश्तियों के शौकीन बच्चे , नौजवान , बूढ़े व महिलाएं सैकड़ों की तादात में लोग कुश्ती देखने पहुंचे।

मौके पर मेला प्रबंधक श्रीराम गुप्ता एवम शिवप्रसाद गुप्ता दंगल प्रभारी अर्जुन गुप्ता, ब्रजगोपाल गुप्ता सिराज खान एवम कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

--Advertisement--