बांग्‍लादेश ने बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, पहली बार किया ये कारनामा

img

नई दिल्ली॥ मुश्फिकुर रहीम (60*) की बेहतरीन पारी की बदौलत बांग्‍लादेश ने रविवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। बांग्‍लादेश ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को मात दी। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 8 जबकि बांग्‍लादेश ने एक मुकाबला जीता।

टीम इंडिया ने नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश ने तीन गेंदें शेष रहते लक्ष्‍य हासिल कर लिया। बांग्‍लादेश की जीत के हीरो मुश्फिकुर रहीम रहे, जिन्‍होंने 43 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद अर्धशतक जमाया।

पढि़ए-पहले T20 में हार झेलने के बावजूद रोहित ने की इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ, जानकर खुश हो जाएंगे आप

टीम इंडिया और बांग्‍लादेश के बीच पहले भी कई रोमांचकारी टी20 मुकाबले खेले गए, लेकिन हर बार नीली जर्सी वाली टीम विजेता बनकर सामने आई। मगर आज बांग्‍लादेश ने शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया और भारत को धूल चटाई। पहले मेहमान टीम के स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाजी करके भारतीय बल्‍लेबाजों पर लगाम कस के रखी। फिर बल्‍लेबाजों ने परिस्थिति को समझते हुए खेल खेला और पहली जीत का स्‍वाद चखा। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 7 नवंबर को खेला जाएगा।

बड़ी बात यह रही कि बांग्‍लादेश की टीम अपने दो स्‍टार खिलाड़ियों शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बिना खेलकर भी जीतने में सफल रही। शाकिब पर आईसीसी ने दो साल का बैन लगाया है जबकि तमीम निजी कारणों से इस सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं। यह बांग्‍लादेश की शाकिब और तमीम के बिना भी पहली टी20 अंतरराष्‍ट्रीय जीत रही। बांग्‍लादेश की टीम अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।

Related News