इस बात के डर से बांग्लादेश ने भारत से सटी सरहद को किया बंद, 14 दिन तक बढ़ाया प्रतिबंध

img

ढाका॥ बांग्लादेश ने भारत से सटी सरहद को बंद रखने की अवधि को अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन की मौजूदगी में मंत्रियों की आंतरिक स्तर की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। बता दें कि बांग्लादेश के डर से ऐसा कर रहा है।

bangladesh-extends-closure-of-borders-with-india

दरअसल बांग्लादेश ने इससे पहले 26 अप्रैल को भारत के साथ लगती सीमा को बंद कर दिया था। इस दौरान यात्रियों के आने-जाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि माल-ढुलाई और कार्गो वाहनों को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सा से संबंधित यात्रा करने की इजाजत भी दी गई है किंतु इसके लिए वैध वीजा और प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है। इसके अलावा बांग्लादेश में प्रवेश करने से 72 घंटों पहले कोरोना नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा। सीमा पार की यात्रा बांग्लादेश के बेनापोल, अखौरा, बुरीमारी क्षेत्रों से करने की अनुमति होगी।

Related News