Bank बंदी- तुरंत निपटा लें बैंक संबंधी सभी कार्य, इस दिन रहेगी बैंको में हड़ताल

img

नई दिल्ली॥ यदि आप अगले सप्ताह बैंक के कामकाज निपटाने की सोच रहे हैं वो काम पहले निपटा लें। 8 जनवरी को बैंकों की हड़ताल हो सकती है। इस स्ट्राइक की स्थिति में जनता के लेनदेन का कार्य प्रभावित हो सकता है।

खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के एक नेता ने बताया कि इस हड़ताल का समर्थन 10 यूनियन कर रही हैं। बैंकिंग सेक्‍टर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आठ जनवरी को स्ट्राइक का फैसला किया है।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेकंटचलम के मुताबिक, इस स्ट्राइक का मुद्दा सरकार की नीतियों का विरोध है। इस विरोध के चलते रोजगार के नए अवसर पैदा करने, श्रम कानूनों में संशोधन पर BAN लगाने और जॉब सिक्‍योरिटी संबंधी मांगें रखी जाएंगी।

पडि़एः दुनिया की सबसे अमीर हस्ती बिल गेट्स आपको देंगे 35 लाख रुपए, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

वेकंटचलम के अनुसार, इस स्ट्राइक में बैंकिंग सेक्‍टर से जुड़ी प्रमुख यूनियनें शामिल होंगी। इनमें AIBEA, AIBOA, BEFI, INBEF और INBOC आदि यूनियनों के नाम प्रमुख हैं। उनका कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी भी इस हड़ताल में भागेदारी करेंगे। इन यूनियनों के अलावा सहकारी बैंक, एल॰आई॰सी॰, RRB (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) सहित बीमा क्षेत्र के अन्‍य कर्मचारी भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं।

Related News