Bank Holiday: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

img

नई दिल्ली। साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी के साथ रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों की सूची भी जारी कर दी है। इस महीने में शनिवार और रविवार को मिलकर कुल 12 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे कई त्योहारों पर देश भर में एक साथ बैंक बंद रहेंगे लेकिन इसके साथ ही देशभर में हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में कुछ स्थानीय भी है।

Bank Holiday

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग राज्य में बैंकों में अलग-अलग दिन छुट्टियां पड़ती हैं। इस बार फरवरी महीने में कुछ छुट्टियां देश भर में एक साथ ही पड़ रही है जबकि कई छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के हिसाब से हैं। ऐसे में बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो आप वहां जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें। वहीं, इस महीने के आखिरी हफ्ते में भी बुधवार यानी 26 जनवरी को भी बैंक बंद रहेंगे।

तारीख 

2 फरवरी- सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी-सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
6 फरवरी- रविवार
12 फरवरी- माह का दूसरा शनिवार
13 फरवरी-रविवार
15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
16 फरवरी- गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी- डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी-रविवार
26 फरवरी- माह का चौथा शनिवार
27 फरवरी- रविवार

Related News