Bank Loan : अगर आप भी लेने जा रहे हैं लोन, तो जरूर रखें इन चार बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

img

नई दिल्ली। अक्सर लोग अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने के लिए दिन रात म्हणत करते हैं तब जाकर वे अपनी जरूरतें पूरी कर पाते हैं। इसके बाद भी कुछ बड़े काम यानी की बच्चों की पढ़ाई, घर, गाड़ी आदि के लिए उन्हें लोग लेना पड़ता है। इसके लिए उन्हें बैंक की तरफ रुख करना पड़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोन लेने के बाद सबसे ज्यादा जिम्मेदारी हो जाती है उसे चुकाना? लोन लेने से पहले हमें बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आगे चलकर दिक्कत न आये। तो आइये जानते हैं इस बारे में…

BANK LONE

अक्सर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बैंक कई तरह की लोन स्कीम चलाता रहता हैं ताकि लोगों को लोन लेने में किसी भीतरह की परेशानी न आये लेकिन सबसे आवश्यक बात ये हैं कि आपको स्कीम को ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए। कई बार बेहतर स्कीम के चक्कर में आप लोन तो ले लेते हैं, लेकिन बाद में इसे चुकाने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ जाती है।

ब्याज पर ध्यान दें

लोन मिलना बड़ी बात नहीं होता। इस लोन पर बैंक आपसे कितना ब्याज वसूल रहा है यह ध्यान देना आवश्यक होता है। कई बैंक या लोन कंपनियां लोगों को थोड़ा लोन देकर काफी ब्याज वसूलती हैं। ऐसे में लोन लेने से पहले ये देख लेना जरूरी होता है कि उस पर बजाय कितना पड़ रहा है

ईएमआई के लिए पैसे अलग रखते रहे

आवश्यक है कि जब भी आप लोन लें उसकी ईएमआई समय पर भरें। ईएमआई देने में देरी होने पर तो बैंक आपसे पेनल्टी के साथ उस पर ब्याज भी लेता है।

अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया है। इस बीच या लोन लेने के कुछ दिन बाद आपके पास कहीं से और पैसे आ जाएं तो ऐसे में आपको बैलेंस ट्रांसफर का फायदा उठाना चाहिए। इसमें आपको अपना आउटस्टैंडिंग अमाउंट यानी बचा हुआ पैसा लगभग 3 फीसदी ब्याज के साथ ही भरना पड़ता है और आप एक्स्ट्रा ब्याज देने से भी बच जाते हैं।

Related News