अभी- अभी- बैंकों ने देशभर के उपभोक्ताओं को दिया तगड़ा झटका, जान लें नहीं तो पड़ेगा आपकी जेब पर असर

img

आपका खाता भी SBI में है तो आपको एक जुलाई से करारा झटका लगने वाला है। SBI ने अपने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों के लिए नया सर्विस चार्ज एक जुलाई 2021 से लागू करने की घोषणा कर दी है। इसके अंतर्गत बैंक ATM से रुपया निकालना महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही चेकबुक, मनी ट्रांसफर और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी अब अधिक सर्विस चार्ज देना होगा।

uco bank SBI

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर ये सूचना दी है। इसके मुताबिक उपभोक्ता अगर महीने में बैंक से 4 बार से ज्यादा रुपया निकालता है तो उस पर एकस्ट्रा सर्विस चार्ज वसूला जाएगा। फिर चाहें आप बैंक जाकर पैसे निकालें या फिर ATM पर जाकर पैसे निकालें। दोनों जगह ही 4 ट्रांजेक्शन की ही छूट मिलेगी। बैंक के मुताबिक 4 मर्तबा से ज्यादा भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच या ATM से पैसा निकालने पर आपको 15 रुपये और GST जोड़ कर शुल्क देना होगा। यह चार्ज हर एक एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन पर लगेगा।

चेक बुक के लिए भी अधिक रुपया

SBI बीएसबीडी खाता धारकों को 10 चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता है। किंतु 10 के बाद 40 रुपये प्लस GST चार्ज किया जाता है। वहीं, 25 चेक वाली चेकबुक पर 75 रुपए चार्ज किए जाएंगे। जबकि इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और GST चार्ज जोड़कर देना होगा। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

क्या है BSBD अकाउंट?

BSBD को जीरो बैलेंस अकाउंट बोला जाता है। इस बचत खाते की कई सारी खूबियां हैं। इस खाते में ग्राहक को भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते के बराबर ही ब्याज मिलता है, किंतु साथ ही इस खाते में उपभोक्ताओं को ऐसी कई खास सुविधाएं मिलती हैं, जो सामान्य बचत खाताधारकों को नहीं मिलती। इस खाते में ग्राहक को न्यूनतम बैलेंस रखने से छूट, फ्री ATM व डेबिट कार्ड और अधिकतम बैलेंस की सीमा से छूट समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।

Related News